September 13, 2025

बदमाशो ने दुकान दार को मारी गोली, मौत

फतुहा। मंगलवार को देर रात रायपुरा के इमली तल मुहल्ले मेें बदमाशो ने एक दुकानदार को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल अवस्था मेें तत्काल उसे पीएचसी लाया गया जंहा से उसे गंभीर हालत मे एनएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया।जहां उसकी मौत हो गयी। घायल की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत निवासी लखदेव राय के पुत्र राजीव कुमार के रुप मे हुई है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सभी आरोपी फरार हो गए थे। घटना का कारण अबतक स्पष्ट नही हो सका है। बताया जाता है कि मृतक राजीव कुमार रायपूरा के इमली तल में छोटी सी परचुन की दुकान चलाता है। मंगलवार को देर रात वह दुकान बंद कर अपने घर की ओर जा ही रहा था कि बदमाशो ने उसे पीछे से गोली मार कर जख्मी कर दिया जिसकी मौत हो गयी शव को पहुंचते ही लोगो ने बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर सड़क जाम छुड़ाया।

You may have missed