बिहार के मुजफ्फरपुर में डीआरआइ की छापेमारी, 30 सोने के साथ 5 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, बिहार। बिहार के मुजफ्फरपुर में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) और कस्टम में साथ में छापेमारी कर बड़ी मात्र में सोने के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इसके साथ साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ में कई बातों की जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुजफ्फरपुर के गायघाट मैठी टोल प्लाजा से पकड़े गए दिल्ली और यूपी के तस्करों से अंतरराज्यीय बड़े सिंडिकेट का पता चला है। इसके बाद एक साथ डीआरआइ की विशेष टीम दिल्ली, बिहार, यूपी और एमपी में संयुक्त रूप से छापेमारी कर दिल्ली से 30 सोने के बिस्कुट को जब्त किया हैं। इसके साथ साथ ही पांच आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है।

बता दे कि इन सभी से पूछताछ कर इसमें शामिल तस्करों पर नकेल कसने की कवायद की जा रही हैं। बताया जा रहा हैं कि इस तस्करी में शामिल कार के साथ साथ अन्य कई वाहनों के नंबर मिले हैं, जिनसे सोने की तस्करी हो रही है। इसके साथ ही इस तस्करी में यूपी का ही मुख्य तस्कर शामिल है। इसके इशारे पर पूरा काम हो रहा है। इधर, मुजफ्फरपुर डीआरआइ और कस्टम की संयुक्त कार्रवाई में गायघाट मैठी टोल प्लाजा से सोने की तस्करी में जब्त की गई कार असम नंबर की बताई गई है। कार के इंजन से 35 बिस्कुट बरामद किए गए थे। इनकी कीमत तीन करोड़ रुपये आंकी गई हैं।

About Post Author

You may have missed