October 29, 2025

PM मोदी आज करेंगे ECR के अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट का होगा उद्घाटन-शिलान्यास

हाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेष में पीएसए आक्सीजन प्लांट के साथ ही प्रत्येक राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश में भी आॅक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंंगे। इसी कड़ी में रेलकर्मियों के व्यापक स्वास्थ्य हित के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद के मंडल रेल अस्पतलों में पीएसए आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन तथा सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल अस्पताल एवं सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल, पटना में पीएसए आक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया जाएगा। इसके प्रारंभ हो जाने से रेलवे अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था और भी बेहतर हो सकेगी।
खास बात यह है कि स्थापित की जाने वाली पीएसए आॅक्सीजन प्लांट की क्षमता प्रति मिनट 500 लीटर की होगी। यानि इससे 24 घंटे में 7,20,000 लीटर आक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी, जो 102 डी टाईप जंबो सिलेंडर के समतुल्य है। यह प्लांट पाइपलाइन के सहारे 100 बेडों पर आक्सीजन आउटलेट से जुड़ सकते हैं, जिसके द्वारा अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों तक आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति की जाएगी। इसका कोविड के रोगियों के साथ-साथ अन्य रोगियों के उपचार में उपयोग में लाया जाएगा। इस प्रणाली से रोगियों के उपचार के लिए बार-बार सिलेंडर भरने की जरूरत नहीं होगी। इससे बड़ी संख्या में रेलकर्मी, उनके आश्रित व अन्य लाभान्वित होंगे।

You may have missed