August 13, 2025

बांका में चुनावी रंजिश में मुखिया पति पर जानलेवा हमला, फेंका बम, बाल-बाल बचे

बांका । जिले के कटोरिया प्रखंड में भोरसार-भेलवा पंचायत के मुखिया पति पर चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला किया गया। उनपर बम फेंका गया लेकिन बम नहीं फटने की वजह से उनकी जान बाल-बाल बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि भोरसार-भेलवा पंचायत के निवर्तमान मुखिया सुभद्रा देवी के पति सुरेन्द्र उर्फ पप्पू यादव पर अपराधियों ने बम से हमला किया।हालांकि बम विस्फोट नहीं होने से इस घटना में मुखिया पति बाल-बाल बच गए। घटना को लेकर मुखिया पति सुरेंद्र उर्फ पप्पू यादव ने बताया है कि वह घर के पास स्थित तुरी टोला से टहलकर वापस घर लौट रहे थे।

इसी दौरान पिपराडीह गांव के पास झाड़ी में बैठे पिपराडीह गांव के ही भैरो यादव, उसके बड़े बेटे व एक अज्ञात बदमाश ने पीछे से बम फेंक कर जान से मारने का प्रयास किया लेकिन बम फटा नहीं इससे वे बच गए। उन्होंने आशंका जताई की कि चुनावी रंजिश में उनकी हत्या की साजिश रची गई थी।

इधर घटना को लेकर पीड़ित ने कटोरिया पुलिस को सूचना दी है। इसके बाद बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह, कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। इसके संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले के हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।

You may have missed