September 16, 2025

कटिहार में जमीन के पैसे को लेकर पुत्रवधू ने दो बच्चों के साथ मिलकर की सास की हत्या, तीनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटिहार। जिले के कोढ़ापुर की रामपुर पंचायत में बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बहू व उसके दो बच्चों को गिरफ्तार किया है। पति राम नारायण सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी विमला देवी व बहू प्रीतम देवी के बीच पारिवारिक कलह के कारण विवाद होता था।

कुछ दिन पहले जमीन बेचने के बाद मिले पैसे को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था, इसमें राम नारायण सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच विवाद कम नहीं हुआ। बीती रात दोनों के बीच फिर विवाद हुआ, इसमें बहू प्रीतम देवी ने बेटे राकेश व बेटी गुड़िया के साथ मिलकर सास की पहले पिटाई की और बाद में गले में रस्सी बांध हत्या कर दी।

वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बहू सहित उनके दोनों बच्चों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

You may have missed