December 5, 2025

पटना में अहले सुबह आटो और ट्रक की भीषण टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर

पटना। पटना के बिहटा में बुधवार की अहले सुबह आटो और ट्रक की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच चित्कार मच गई। मृतक की पहचान बिहटा के आर्य समाज रोड निवासी स्वर्गीय कृष्ण बिहारी साव का पुत्र बसंत कुमार गुप्ता (55 वर्ष) के रूप में की गई है। जबकि दो अन्य घायलों में पंकज कुमार एवं अक्कू कुमार शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, एक आॅटो पटना से बिहटा की तरफ जा रही थी। बिहटा के विशुनपुरा बगीचा के पास बारिश के कारण आटो तेज रफ्तार में थी और सामने से आ रहे ट्रक को देखकर धोखा खा गई। लोगों ने बताया कि हड़बड़ाहट में आटो साइड करने के चक्कर में ट्रक के चपेट में आ गई। आटो चालक अपने गाड़ी को नियंत्रण में कर पाता इस बीच सामने से आ रही ट्रक ने आटो में जबरदस्त धक्का मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि आटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 2 लोग घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। टक्कर की आवाज सुन घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में पुलिस की मदद से दानापुर के अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

You may have missed