November 17, 2025

PATNA : नाव से ‘सोन की सोना’ लाने व उतारने का खेल बदस्तूर जारी

फतुहा। पटना के नदी थाना क्षेत्र के आलमपुर गंगा घाट पर अब भी नाव से सोन की सोना को लाने व उतारने का खेल बदस्तूर जारी है। शुक्रवार की रात भी पुलिस ने छापेमारी कर 110 सीएसटी बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफा गंज निवासी कुणाल कुमार है। नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद की माने तो सोन की बालू को इस घाट पर उतारा गया था, जिसे जब्त ट्रैक्टर के द्वारा अवैध रुप से ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी जिला खनन विभाग को दे दी गई है।

You may have missed