कंस्ट्रक्शन कंपनी को इंदौर से मिली धमकी

पटना पुलिस ने की इंदौर और रतलाम में छापेमारी
मध्य प्रदेश में भी रखी जा रही नजर
पटना। अब बिहार में निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनियों को दूसरे राज्यों से धमकी मिलने लगी है। यह धमकी भी सिनेमाई अंदाज में करोड़ों रुपये की रंगदारी देने के लिये। इस मामले में पटना पुलिस मामले की गंभीरता से लेते हुए गोपनीय तरीके से जांच करवायी। जांच में पाया गया कि मध्य प्रदेश के रतलाम और इंदौर में बैठी फ्रॉड कंपनियों ने चिनार शिपिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर वेद प्रकाश दुबे को जय प्रकाश शर्मा ने मोबाइल नंबर- 08962-252131 से रंगदारी की मांग 30 मार्च 2018 को दी। रंगदारों को राशि नहीं मिलने पर खतरनाक अंजाम में धमकी भी दी गयी कि लाश भी नहीं मिलेगी। मार कर फेंक दिये जाओगे। उस समय प्रोजेक्ट मैनेजर पटना स्थित आईडब्लयुएआई के कार्यालय में हीं बैठे थे। मौके पर घबराकर जब वे कार्यालय में अपने सहयोगियों से धमकी से संबंधित कॉल की जानकारी दिये तब उन्हें पुलिस को सूचना देने की सलाह दी गयी। इस आशय की जानकारी पटना के पूर्व एसएसपी मनु महाराज को मौखिक रुप से देने के लिये जाने लगे तब रास्ते में हीं आकर हमलावरों ने हमला बोल दिया। उसके बाद जैसे-तैसे भागकर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। मामले को लेकर पुलिस ने जब पता लगाया तो जानकारी मिली कि कंपनियों को ब्लैक मेल कर फ्रॉड करना ही शर्मा एंड कंपनियों का मुख्य पेशा है। वहीं मामले को मुंबई कोर्ट में भी उसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले की वारंट जारी है। इस संबंध में पटना पुलिस की आलमगंज थाने के नेतृत्व में एक टीम रतलाम और इंदौर में जाकर गोपनीय तरीके से छापेमारी की, जहां अभियुक्त फरार मिले। वैसे सूत्रों ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए रतलाम और इंदौर से जय प्रकाश शर्मा की गिरफ्तारी के लिये अनुरोध किया गया है। वैसे, वहां उसके कई ठिकानों पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुए है।

You may have missed