November 16, 2025

सीतामढ़ी के पुपरी में जिला परिषद के लिए कई लोगों ने किया नामांकन

सीतामढ़ी । पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को पुपरी अनुमंडल मुख्यालय में जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन शुरू हुआ। क्षेत्र संख्या 32 के लिए आज पहले दिन नवल किशोर राउत, मनोज पूर्वे व राजीव पासवान ने पर्चा दाखिल किया।

बता दें कि पुपरी अनुमंडल में पुपरी, नानपुर, बोखरा, बाजपट्टी, सुरसंड व चोरौत प्रखंड आते हैं। उन सभी प्रखंडों के जिला परिषद सदस्यों के लिए नामांकन अनुमंडल मुख्यालय में ही होना है।

You may have missed