November 16, 2025

अररिया में दामाद ने घर में आग लगाकर ससुराल वालों को जिंदा जलाया, मां-बेटे की मौत

अररिया । जिले के पलासी थाना क्षेत्र के बरहट गांव में दामाद ने घर में आग लगा दी। इसमें एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। इलाज के लिए भागलपुर ले जाने दौरान मां-बेटे की मौत हो गई।

वहीं पिता और बेटी की हालत गंभीर है। दोनों को भागलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। मामला ट्रिपल तलाक से जुड़ा है। लोगों का कहना है कि आरोपी दामाद ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचा ली थी।

इस सिलसिले में गांव में पंचायत भी हुई, जिसके बाद भरी पंचायत में आरोपी ने अपने ससुराल वालों को जिंदा जलाकर मार डालने की धमकी दी। शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे उसने घर में आग लगा दी। इसमें घर में सोये एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए।

इलाज के लिए भागलपुर ले जाने दौरान मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं, पिता और बेटी को इलाज के लिए भागलपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया।

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की बात पुलिस कह रही है। लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

You may have missed