September 14, 2025

औरंगाबाद में डंपर की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत, अन्य युवक घायल, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

औरंगाबाद । जिले के गोह थाना क्षेत्र के बाजार वर्मा गांव में डंपर ने दो बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक युवक घायल हो गया। इसके बाद हड़कंप मच गया।

गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजे देने की मांग की। मरने वाला चपरा गांव का अनिल पासवान व अरविंद चंद्रवंशी है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। दोनों गोह बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहे थे। तभी अनियंत्रित डंपर ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस दौरान पैदल जा रहा युवक घायल हो गया।

जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर है। घटना से गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क को जामकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिसआगे की कार्रवाई कर रही है।

You may have missed