September 16, 2025

गया : प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा प्रेमी, जानें आगे क्या हुआ

गया। जिले में युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने दोनों को साथ बैठे हुए देखा तो पूछताछ शुरू की। इसके बाद उन्हें ऐसी सजा दी जिससे दोनों काफी खुश हैं।

प्रेमी व प्रेमिका कुरमावां के पास बैठे हुए थे। यहां युवती के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया और उससे पूछताछ करने लगे। प्रेमी ने नदरपुर में अपना घर बताया और युवती से प्यार करने की बात स्वीकारी।

उसने बताया कि दोनों महीनों से एक-दूसरे से प्यार करते हैं और कई बार मिल चुके हैं। चूंकि दोनों बालिग थे इसलिए ग्रामीणों ने उनकी शादी कराने का फैसला लिया। प्रेमी-प्रेमिका ने भी इसके लिए हां कही।

इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को बुलाया। लड़की के परिजन तो पहुंचे लेकिन लड़के के परिवार से कोई नहीं आया। फिर लोगों व प्रेमिका के परिजनों ने शिव मंदिर में दोनों की शादी कराई।

दोनों से शेरघाटी नोटरी में शपथ पत्र बनाकर भेजा गया है, इसमें लिखा है कि दोनों शादी की है। बता दें इससे पहले भी कई ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका की मंदिर में शादी करवाई है।

You may have missed