कटिहार में मुहर्रम के विसर्जन के दौरान लोगों ने स्कॉर्पियो पर किया हमला, चार लोग घायल
कटिहार। जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर एनएच-31 पर मुहर्रम के विसर्जन के दौरान अज्ञात लोगों ने सड़क पर जा रही स्कार्पियो पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए व गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

शुक्रवार को कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर एनएच 31 किनारे मुहर्रम का तजिया जुलूस निकालकर बड़ी संख्या में लोग विसर्जन के लिए सड़क पार कर रहे थे।
पूर्णिया की तरफ से डुम्मर को जा रही स्कार्पियो पर इलाज कराकर वापस घर जा रहे वाहन पर लोगों ने हमला कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसपर बैठे सभी लोग घायल हैं।
घटना को देख मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने सभी घायलों को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, उपचार बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज कराने की बात कही।
मामले को थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह ने बताया कि कि सभी घायल का इलाज चल रहा है।मामले कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
घटना में अमीना खातून (50), तबस्सुम खातून(32), फरजाना खातून(6), वसीम उम्र 30 वर्ष घायल हैं। लोगों ने बताया कि मुहर्रम जुलूस पर रोक के बावजूद जुलूस निकाला गया व भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

