November 15, 2025

पटना में तेज रफ्तार वाहन बरपा रहे कहर और पुलिस चेकिंग के नाम पर कर रही खानापूर्ति; बेली रोड पुल पर बाइक-स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौत

पटना। राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर जारी है। वहीं पटना पुलिस सिर्फ वाहन चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। पुलिस हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन के कागजातों की जांच में इतनी मशगूल है कि उसे तेज रफ्तार वाहनों की ओर नजर ही नहीं जा रही, उसे पकड़ने की जहमत तक नहीं उठा रहे। यही कारण है कि तेज रफ्तार वाहन पटना में लोगों की आए दिन जान ले रहे हैं। ताजा मामला राजधानी के अतिव्यस्त बेली रोड फ्लाईओवर का है, जहां गुरुवार दोपहर स्कॉर्पियो और बाइक में भीषण ट्रक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवक की बाइक अभिनव नाम के युवक की बताई जा रही है। जबकि घटनास्थल पर मौजूद स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन रोहित कुमार के नाम से है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर एक बजे बेली रोड फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के दौरान पुल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके कारण लंबे वक्त तक सड़क जाम रहा। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो इतनी तेज रफ्तार में थी कि दूसरी तरफ से जा रही बाइक सवार को जाकर टक्कर मारी। सड़क पर पलटी हुई गाड़ी और बिखड़े पड़े शीशे इस बात का दर्शा रहा था कि टक्कर काफी भीषण थी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मुशक्कत के बाद आवागमन शुरू करवाया। फिलहाल शव को पोस्टमोटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

You may have missed