November 16, 2025

भागलपुर में एक ही परिवार के दो लोगों को सांप ने डसा, मौत

भागलपुर । जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी पंचायत के मिरहट्टी गांव में जहरीले सांप ने एक ही परिवार के दो लोगों को डस लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

इसके बाद परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिजन बदहवाश होकर रोने लगे। बता दें कि बाढ़ के पानी में सांप बहकर आया था, जिसने दो लोगों को डस लिया। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पाल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।

दोनों की पहचान गगन शर्मा की बेटी प्रियंका कुमारी (14) और धनेश्वर शर्मा की पत्नी सुधा देवी (60) के रूप में हुई। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद दोनों लाशों को कब्जे में लेकर मायागंज अस्पताल भेज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed