September 15, 2025

वैशाली : गंगा में डूबी लोगों से भरी नाव, कई ने तैरकर बचाई जान, अब तक दो के मिले शव

वैशाली। जिले में उफनाई गंगा में शनिवार को लोगों से भरी एक नाव डूब गई। नाव पर 16-17 लोग थे। उनमें से कई ने तैरकर अपनी जान बचाई। दो युवकों का शव मिला है। इससे हड़कंप मच गया है। प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं।

बता दें कि तेरसिया से यह नाव गंगा नदी के एक नंबर पाये के पास से जा रही थी। इसी दौरान नाव गंगा नदी में डूब गई। इसके बाद तो अफरातफरी मच गई। कुछ लोग तैरकर किनारे पहुंच गए।

अब तक दो युवकों का शव बरामद किया गया है। मालूम हो कि गंगा नदी में अभी डेंगी चलाने पर रोक है। बावजूद थाने के सामने से ऐसी छोटी नावों पर सवार ढोए जा रहे हैं।

You may have missed