खुलेआम इनोवा में बैठकर शराब पीते तीन गिरफ़्तार

फुलवारी शरीफ । फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात गश्ती के दौरान फुलवारी शरीफ रेलवे क्रॉसिंग के पास इनोवा कार में सवार नशे में धुत तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने तीनों को थाने लाकर पूछताछ की तो बदमाश हत्त्या में शामिल अपराधी थे । पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है । पुलिस को कार में शराब की बोतलें भी बरामद हुई है । पुलिस ने गिरफ्तार युवकों का मेडिकल कराया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है । फुलवारी शरीफ थाना इंस्पेक्टर कैसर आलम ने बताया महुआ बाग निवासी मोनू उर्फ राधे सरकार ,शाहरुख खान उर्फ सलमान खान, ताज नगर एयर आफताब कर्बला निवासी को नशे में धुत हालत में गिरफ्तार किया गया। मोनू उर्फ राधे सरकार पर नया टोला के कर्बला निवासी दानिश हत्त्या कांड में नामजद है वहीं शाहरुख खान उर्फ सलमान खान के खिलाफ नया मोड़ पर हुई मुर्गा दुकान दार टाइगर की हत्या में संलिप्तता सामने आई थी । पूछताछ में इनोवा कार के चालक जॉनी ने बताया कि रात 11रू00 बजे यह तीनों कर्बला मोड़ पर मिले और हमसे बोले अपनी कार में बिठाकर फुलवारी शरीफ रेलवे गुमटी के पास छोड़ दो । थानेदार ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है ।

You may have missed