CM नीतीश के सुशासन में अपराधियों को बचाना है पुलिस का काम : अनिल
पटना। जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने मंगलवार को नालंदा नरसंहार मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों को बचाना सुशासन की सरकार में पुलिस का काम है। तभी यहां एक ही परिवार के 6–6 लोगों की हत्या हो जाती है और नीतीश कुमार की पुलिस कुछ नहीं कर पाती।अनिल ने उक्त बातें नालंदा नरसंहार के पीडि़तों से मुलाकात के बाद पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पुलिस निर्दोष लोगों को फंसाने का काम करती है। बिहार में अगर न्याय के लिए प्रदर्शन करेंगे, तो आपका आवाज दबा दी जायेगी और जेल में भर दिया जायेगा। उन्होंने नालंदा समेत बिहार में हुई हत्या, बलात्कार के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में दलित और पिछड़ों को न्याय मिलना नीतीश कुमार के सुशासन में कोरी कल्पना वाली बात हो गई है। तभी नालंदा नरसंहार मामले में अभी तक पुलिस के द्वारा बड़ी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं, भोजपुरी में दो अतिपिछड़े की हत्या मामले और दिनारा मठ की जमीन पर दलित की हत्या मामले में पुलिस कुछ भी नहीं कर सकी है। ऐसे कई मामले हैं, जहां अपराधी बेखौफ होकर दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े की हत्या कर रहे हैं, मगर सुशासन वाली पुलिस अपराधियों को बचाने में लगी रहती है। मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहते हैं कि जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की अनुशंसा कर सकते हैं, तो नालंदा नरसंहार जैसे कई अन्य मामलों में आप और आपका सुशासन खमोश क्यों हो जाता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय कुमार मंडल, डॉ रंजन पटेल, कुमुद पटेल, साजिद हुसैन, रौशन कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश मौजूद रहे।

