November 16, 2025

भागलपुर : लोगों से भरी नाव अनियंत्रित होकर पलटी, 10 लोगों को सुरक्षित निकाला व एक लापता

भागलपुर । जिले के पीरपैंती प्रखंड की श्रीमतपुर हजूर नगर पंचायत के मोहर्रम मेला मैदान के पास मरगांग में शनिवार दोपहर 1:30 बजे एक नाव पलट गई। इसमें 11 लोग सवार थे।

ग्रामीण दियारा क्षेत्र से मक्का, घास लेकर लौट रहे थे, तभी मरगांग की धार में नाव अनियंत्रित हो गई। शोर सुनकर कुछ युवक नदी कूद गए व 10 लोगों को बचाया। लेकिन इस बीच एक 12 साल की बच्ची सोहिना पानी की धार में बह गई।

तीन-चार घंटे तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। बाद में सूचना पर पीरपैंती पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बच्ची का पता लगाने के लिए शाम पांच बजे तक जाल लगा तलाश जारी थी। ग्रामीणों ने एसडीआरएफ को भी बुलाए जाने की मांग एसडीओ से की।

You may have missed