November 16, 2025

वैशाली में लूटपाट के दौरान निजी फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या

वैशाली । जिले की पोहियार पंचायत के आलमपुर शिव मंदिर के पास बाइक सवार अपराधियों ने निजी फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंची और दो खोखे भी बरामद किए। वहीं आशंका है कि अपराधी लूटपाट की नियत से निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर हत्या की है। हालांकि इस दौरान अपराधी लूटपाट करने में नाकाम रहे।

बेगूसराय के बीरगंज, मंसूरपुर के विंदेश्वर महतो का बेटा अमित कुमार (25) L&T  फाइनेंस कंपनी के जन्दाहा कार्यालय में काम करता था। बता दें कि 6 माह से वह उस कंपनी में था। ऐसे में अमित कुमार कंम्पनी के कार्य से पैसा वसूल कर कार्यालय बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार ने गोली मार दी।

घायल अमित कुमार को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के आंख के पास गोली लगने की बात कही जा रही है।

वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा व मामले की जांच में जुट गई। भाई की मौत की सूचना मिलते ही सुबोध कुमार सदर अस्पताल पहुंचा जहां भाई को मृत देखकर उसके आंसू रुक नहीं रहे थे।

You may have missed