November 15, 2025

मुनेश्वर चौधरी थामेंगे जदयू का दामन, 13 को ग्रहण करेंगे पार्टी की सदस्यता

पटना । राजद से विधायक व बिहार सरकार में मंत्री रह चुके मुनेश्वर चौधरी जदयू में शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव में राजद ने उनके स्थान पर गरखा विधानसभा सीट से सुरेंद्र राम को प्रत्याशी बनाया था व सुरेंद्र ने जीत मिली थी। मुनेश्वर चौधरी विधानसभा चुनाव के दौरान जन अधिकार पार्टी में शामिल हुए थे। उन्हें पार्टी ने टिकट दिया था पर तीसरे स्थान पर रहे।

अब मुनेश्वर चौधरी ने अब जदयू में शामिल होने का फैसला किया है।13 अगस्त को वह पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बता दें कि पिछली बार साल 2015 में विधानसभा चुनाव के बाद मुनेश्वर चौधरी महागठबंधन की सरकार में मंत्री बने थे। उन्हें खान एवं भूतत्व मंत्रालय दिया गया था।

साल 2017 में महागठबंधन टूटने तक मंत्री रहे लेकिन बीते साल विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद से उनकी हालत कुछ अच्छी नहीं है, इसीलिए उन्होंने जदयू में शामिल होने का फैसला लिया है।

मुनेश्वर चौधरी का नाम पार्टी के उन पुराने नेताओं में शुमार है जिन्होंने लालू प्रसाद के साथ राजनीति की। लालू प्रसाद के सहयोगी के तौर पर लगातार उन्होंने लंबा राजनीतिक सफर तय किया। गरखा विधानसभा सुरक्षित सीट से वह लगातार पांच बार विधायक बने, लेकिन पिछले चुनाव में पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया।

जदयू में शामिल होने से पहले मुनेश्वर चौधरी ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की नीतियां लोगों को फायदा पहुंचा रही है। बिहार में विकास की योजनाएं तेजी से चल रही है।

समाज के गरीब कमजोर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और नीतीश कुमार से बेहतर नेतृत्व बिहार में और कोई नहीं लिहाजा वह जदयू में शामिल होेंगे।

You may have missed