January 24, 2026

PATNA : पारिवारिक विवाद में आटो चालक की गोली मारकर हत्या, सौतेले भाईयों पर हत्या का आरोप

फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना में अपराधियों ने खुलेआम तांडव मचाते हुए परसा बाजार थाना स्टेशन के बाहर पटना-गया रोड पर सवारी का इंतजार कर रहे आटो चालक की एक बाइक पर सवार दो अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी आराम से हथियार लहराते फरार हो गए। परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन के बाहर हुई हत्या की वारदात रविवार की सुबह 7 बजे की बतायी जाती है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतक आटो चालक की पहचान न्यू एतवारपुर निवासी 55 वर्षीय जितेंद्र कुमार के रूप में हुयी है। विडंबना यह है कि दिनदहाड़े मुख्य सड़क पर हत्या की वारदात के बाद अपराधी आराम से हथियार लहराते फरार हो जाते हैं और पुलिस का कहीं कोई अता-पता नहीं रहता है।


मृतक न्यू एतवारपुर में अपने दूसरी पत्नी के बेटे मुकेश के साथ रहता था जबकि मृतक जितेंद्र की दूसरी पत्नी 5 साल पहले फरार हो गयी थी। वहीं पहली पत्नी खैरा गांव में अपने बेटों के साथ रहती है। घटना के बाद मृतक के बेटे और परिवार वाले मौके पर पहुंचे। ट्रेनी डीएसपी सह परसा बाजार थाना अध्यक्ष ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया है कि उसके सौतेले ने मिलकर जमीन विवाद को लेकर उसके पिता जितेंद्र की गोली मार कर हत्या की है। घटना के बाद इलाके में दहशत और भय का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणोंं ने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियोंं को बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने आटो चालक जितेंद्रर कुमार को बिल्कुल पास से उसके सिर में सटाकर गोली मारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दो-तीन दिन पहले जीतेंद्र कुमार का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। आशंका है कि उन्हीं लोगों ने हत्या की साजिश रची हो। लोगों ने बताया कि गोली लगते ही भीड़ मौके पर जुट गई थी लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे। आनन फानन में लोगो ने घायल जीतेंद्र को अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जितेंद्र कुमार पटना में लगभग 30 सालों से आटो चला रहा था। हर दिन की भांति रविवार की सुबह भी परसा स्टेशन के पास पैसेंजर का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे नजदीक से पिस्टल सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मृतक के परिजनों से मिलकर प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति प्रिया ने परिवार वालों को दिलासा देते हुए कहा कि हत्यारे जल्द ही पकड़े जाएंगे। डीएसपी ज्योति प्रिया ने बताया घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक जितेंद्र का पारिवारिक विवाद की बातें सामने आयी है।
मृतक के बेटे ने कहा- सौतेले भाईयों ने की है पिता की हत्या
पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में रविवार तड़के न्यू एतवारपुर निवासी जितेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या के बाद उसके साथ रहने वाले बेटे मुकेश कुमार ने कहा कि सौतेले भाईयों ने ही उसके पिता की हत्या कराई है। आॅटो चालक जितेंद्र कुमार की हत्या में सौतेले बेटे बिट्टू कुमार, सोनू कुमार और भोली कुमार का नाम बताया है। मुकेश ने ये भी कहा कि ये लोग मेरे पिता और मेरे साथ हमेशा मारपीट करते आये हैं और आगे भी मेरी जान को खतरा है।

You may have missed