बाढ़: सिर विहीन महिला का शव मिलने से सनसनी

बाढ़। बाढ़ थाने के नदमा और एक दंगा के बीच पुल के पास खेत से सिर विहीन एक महिला का शव बरामद होने से लोगों में सनसनी फैल गई सिर को खोजने के लिए पुलिस ने काफी कोशिश की लेकिन वह बरामद नहीं हो सकी। 30 वर्षीय महिला की अपराधियों ने गला काटकर हत्या कर दी है और पहचान मिटाने के लिए शव भी गायब कर दिया। शव को सुनसान इलाके में स्थित टाल क्षेत्र के खेत में फेंक दिया गया है। पुलिस हत्या का मामला मानकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

बाइट: वीरेंद्र सिंह एसआई, बाढ़ थाना।

You may have missed