November 16, 2025

नवादा में खेत में काम कर रहीं थीं तीन महिलाएं, ठनका गिरने से दो की मौत व एक घायल

नवादा। जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के धमाल बेलदारी गांव में ठनका गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है।

बता दें कि तीन महिलाएं खेत में काम कर रही थी उसी दौरान तेज बरसात शुरू हो गई, लेकिन महिलाएं खेत में काम करती रहीं। इसी दौरान उन पर ठनका गिर गया। गांव के लोगों ने बताया कि कृष्णा चौहान की पत्नी सहुद्री देवी, यादु महतो की बहू की मौत हुई है। वहीं, एक महिला घायल है।

इस मामले में हिसुआ थाना प्रभारी ने बताया कि थाना के 500 गज की दूरी पर गांव पड़ता है। लेकिन किसी ने किसी ने मौत की सूचना नहीं दी है। इसलिए हमें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने इस घटना की पुष्टि नहीं की।

You may have missed