पटना : मनेर के शेरपुर घाट पर गुरु पूर्णिमा पर गंगा में स्नान करने गए दंपती डूबे, तलाश जारी
पटना । मनेर के शेरपुर घाट पर गुरु पूर्णिमा पर स्नान करने गए दपंती गंगा में डूब गए। घटना के बारे में जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला वहां भीड़ जुट गई। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद एनडीआरएफ व गोताखोर दोनों की तलाश कर रही है।

बता दें कि मनेर के शेरपुर घाट पर शनिवार को गुरु पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी थी। इस दौरान दंपती गंगा में स्नान करने के लिए गए तो गहरे पानी में डूबने लगे।
लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनों गहरे पानी में चले गए। उन दोनों को डूबता देख लोग चिल्लाने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने दंपती को बचाने का प्रयास भी किया।
पानी इतना गहरा था और धार इतनी तेज थी कि कोई भी उन्हें बचा नहीं पाया। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मनेर थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इसकी जानकारी एनडीआरएफ टीम को दी।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एनडीआरएफ की टीम ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया है। शव की तलाश जारी है। डूबने वाले दंपती की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

