September 16, 2025

हम के स्थापना दिवस पर दशरथ मांझी पुरस्कार की होगी शुरुआत, विभिन्न क्षेत्रों के कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति व संस्थान होंगे सम्मानित

पटना । 24 जुलाई को पटना में होने वाले हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) के स्थापना दिवस पर पार्टी दशरथ मांझी पुरस्कार की शुरुआत करेगी।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि मुसहर समाज के कर्मयोद्धा दशरथ मांझी ने अकेले दम पर पहाड़ काटकर यह साबित कर दिया था कि कोई भी काम असंभव नहीं है।

समाज को जगरूक करने वाले व्यक्ति व संस्थानों को आगे करने के लिए हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने तय किया है कि हर वह व्यक्ति जो अपने हुनर से समाज को प्रेरित कर रहा है, उनका मनोबल बढ़ाना जरूरी है।

इसलिए पार्टी अलग क्षेत्रों में गहरी छाप छोड़ने वाले हर उस सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्थान को सम्मानित करेगी, जिनका राष्ट्र के विकास में अहम योगदान है।

डॉ. दानिश ने कहा कि इस वर्ष विधि क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सतेंद्र कुमार सिंह को दशरथ मांझी विधि भूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सतेन्द्र कुमार सिंह आरा व्यवहार न्यायालय में अनुसूचित जाति/जनजाति मामलों के विशेष लोक अभियोजक हैं।

सतेंद्र ने आरा जहरीली शराब मामले से लेकर कई मामलों में दलित अत्याचारियों को सजा दिलाने का काम किया है। बिहार में दलित अत्याचार के मामले में सबसे अधिक सजा दिलाने वाले अधिवक्ता के तौर पर इनका नाम दर्ज है।

कला के क्षेत्र में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाने वाले विपिन कुमार को दशरथ मांझी कला भूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। विपिन ने अपनी कलात्मक पेंटिंग और मूर्तिकला के माध्यम से समाज में अलग पहचान बनाई है।

विपिन दशरथ मांझी के नाम से कई शिविर का आयोजन कर लोगों को मूर्ति कला एवं कला से जोड़ने का काम कर रहे हैं। डॉ. दानिश ने कहा कि अभी तो दशरथ मांझी पुरस्कारों की शुरुआत हुई है। पार्टी आगे भी हर वर्ष हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित करेगी।

You may have missed