January 26, 2026

नालंदा में किसी बात को लेकर दंपती में हुआ विवाद, पति ने की खुदकुशी

नालंदा । सरमेरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह महेश मांझी का बेटा विकास मांझी है। परिजन ने बताया कि दपंती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद शनिवार की रात पति दूसरे कमरे में सोने चला गया।

रविार की सुबह जब काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो अनहोनी की आशंका पर परिजन ने खिड़की से देखा तो वह कमरे में फंदे से लटका था। इसके बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

युवक की पांच साल पहले शादी हुई थी। एक छह माह का बेटा भी है। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि दपंती विवाद में युवक ने फांसी लगाई है। अभी तक किसी ने लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

You may have missed