खबरें फतुहा की : ट्रेन के चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, दो पिकअप वैन की टक्कर, राजद की बैठक

ट्रेन के चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
फतुहा। शनिवार को रेलवे गुमटी पर रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में ट्रेन के चपेट में आ जाने से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान परसा गांव निवासी महामाया प्रसाद सिंह के रुप में हुई है। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। बताया जाता है कि वे प्रतिदिन की तरह रेलवे प्लेटफार्म पर टहलने जा रहे थे तभी डाउन ट्रैक पर आ रही विक्रमशीला एक्सप्रेस के चपेट में आ गए। बताते चले वे गांव छोड़कर फतुहा में ही रहते थे तथा फुटपाथ पर ही बैठकर बच्चों को पढ़ाने का काम करते थे। वे बच्चों को ज्यादातर अंग्रेजी विषय की शिक्षा देते थे।

दो पिकअप वैन की टक्कर, चालक जख्मी
फतुहा। शनिवार को सुबह सोनारु मोड़ के पास दो पिकअप वैन की टक्कर हो गई। इस घटना में एक पिकअप वैन के चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया। जख्मी चालक रसलपुर गांव के सुजय कुमार है।
राजद कमिटी की बैठक आयोजित
फतुहा। शनिवार को वाणी पुस्तकालय के परिसर में स्थानीय राजद कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महंगाई के विरोध में होने वाले प्रदर्शन व धरने की तैयारियों की समीक्षा की गई। विदित हो कि कल प्रखंड मुख्यालय पर महंगाई के विरोध में साईकिल, व सिलेंडर के साथ प्रदर्शन तथा प्रधानमंत्री का पुतला का दहन करेगी। बैठक की अध्यक्षता दयानंद यादव ने किया, जबकि संचालन विनोद यादव ने किया। मौके पर शिव पूजन प्रशांत, मनोज यदुवंशी, भोला सिंह, दीना यादव, मनोज कुमार यादव, अपलेन्दु कुमार, शैलेश कुमार, सुग्रीव महतो समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।