November 16, 2025

औरंगाबाद में पंपिंग सेट को लेकर भिड़े दो भाई, मारपीट में परिवार की तीन महिलाओं समेत छह लोग घायल

औरंगाबाद । जिले के रिसियप थाना के सरसी बिगहा गांव में एक पंपिंग सेट को लेकर भाइयों के बीच मारपीट हो गई। इसमें परिवार की तीन महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

औरंगाबाद के रिसियप थाना क्षेत्र के सरसी बिगहा में उस समय दहशत फैल गई जब पंपिंग सेट से पानी पटवन को लेकर दो भाइयों में वर्षों से चल रहा विवाद आज खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें महिला समेत छह लोग घायल हो गए हैं। इनमें राम प्रवेश मेहता ,धना देवी, सरिता देवी, विनोद मेहता, रिंकी देवी शामिल हैं।

वहीं घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ अनूप कुमार रिसियप थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, नगर थाना के दरोगा डीके शर्मा सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

सदर एसडीपीओ ने कहा कि पम्पिंग सेट से पानी पटाने को लेकर विवाद हुआ है जिसमे लोग एक दूसरे पर हमला किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इधर घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल  है।

You may have missed