November 16, 2025

समस्तीपुर : कमरे से मिली दंपती की लाश, छत से लटका मिला पति व बेड पर पड़ी मिली पत्नी

समस्तीपुर । जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के बांदे गांव में दंपती की लाश एक कमरे से बरामद की गई। पति घर की छत से लटका हुआ था और पत्नी बेड पर पड़ी हुई थी।

दोनों की शादी डेढ़ माह पहले हुई थी। पटोरी थाना पुलिस ने देर रात सूचना मिलने पर लाश को किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने आत्महत्या कर ली ऐसी आशंका जताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक मोबाइल पर कॉल आने पर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था और दोनों शुक्रवार की रात आठ बजे एक कमरे में बंद हो गए थे।

काफी समय बाद जब दोनों नहीं निकले तो उसकी बहन ने दीवार पर चढ़कर देखा तो दोनों का शव पड़ा हुआ है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। युवक की पहचान संजय सिंह (24) के रूप में की गई है।

 

 

You may have missed