September 18, 2025

PATNA : चालक की पत्नी की संदेहास्पद मौत, लाश छोड़ बेटा-बेटी को लेकर पति हुआ फरार

* सिपारा गांधी मूर्ति इलाके में किराए के मकान में हुई वारदात
* ट्रेनी डीएसपी ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना के सिपारा गांधी मूर्ति मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले एक 25 वर्षीय महिला गुड़िया देवी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को उस समय हुई, जब उसका पति अपने एक बेटा और एक बेटी को लेकर कहीं जाने लगा। आसपास के लोगों को महिला का पति मिथिलेश ने बताया कि पत्नी की तबीयत खराब है, वह डॉक्टर बुलाने जा रहा है। स्थानीय लोग जब उस घर में जाकर देखें तो उसकी पत्नी गुड़िया की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी और पंखे में फंदा की रस्सी लटका पाया गया। विवाहिता की लाश देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंचे बेउर थानाध्यक्ष सह डीएसपी अमित कुमार ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका का मायका कटिहार का बताया जा रहा है और पति मिथिलेश पांडेय सिपारा में किराए के मकान में ब्रजकिशोर सिंह के यहां रहता था। महिला का पति नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है।

You may have missed