November 16, 2025

नवादा में डायरिया से चार लोगों की मौत, 50 से ज्यादा अब भी बीमार

नवादा । जिले के सिरदला प्रखंड की बांधी पंचायत के नक्सल प्रभावित गांव चैली के तुरिया टोला में डायरिया से चार लोगों की मौत हो गई।

वहीं गांव में अभी 50 से ज्यादा लोग बीमारी से ग्रसित हैं। सभी की हालत गंभीर है। सरकारी अस्पताल में सबका इलाज तो चल रहा है।

गुरुवार की सुबह सबसे पहले 25 साल की महिला गौरवा देवी की मौत हो गई। इसके बाद शाम होते-होते उसके पति सोमर तुरिया ने भी दम तोड़ दिया। इससे पहले बीते शनिवार को समन तुरिया के 12 साल के बेटे धीरज तुरिया की मौत हुई थी।

मंगलवार को संजय तुरिया के तीन साल की बेटी सोनाली कुमारी की भी जान चली गई। ग्रामीण इन मौतों की वजह डायरिया बीमारी बता रहे हैं। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। एक सप्ताह के अंदर चार की मौत से इलाके में भी दहशत का माहौल है।

वहीं बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने गांव में डायरिया फैलने की जानकारी मिलते ही एक मेडिकल टीम को भेजा जिसने गांव में पहुंचकर मामले का जायजा लिया व दवा देकर वापस लौट गए। हालांकि अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

You may have missed