गौरीचक के कररुआ नदी से मिट्टी एवंं मिट्टी युक्त बालू का अवैध खनन

फुलवारीशरीफ। पटना के गौरीचक थाना के कररुआ नदी से जेसीबी और ट्रैक्टर के जरिये अवैध रूप से मिट्टी खनन करके कालाबाजार में बेचा जा रहा है । इसकी जानकारी भी ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को दिया गया इसके बावजूद मिट्टी का अवैध खनन जारी है । वहीं पुलिस का कहना है कि पुलिस टीम वहां गयी थी तो कुछ नही मिला। नदी से अवैध मिट्टी खनन से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।
राजधानी पटना मुख्यालय से करीब 35 किलोमिटर दूर गौरीचक थाना के चकसुरत गांव से पुरब कड़रूआ नदी में अवैध रूप से मिट्टी एवं मिट्टी युक्त बालू का खनन एवं ढुलाई की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टी एवं बालू माफिया स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से कररूआ नदी से अवैध रूप से खनन लगातार जारी है। लोगों का यह भी आरोप है कि स्थानीय पुलिस को बार-बार सूचना देने पर भी यहाँ अवैध खनन बन्द नहीं हो रहा है।
इस बारे में बात करने पर गौरीचक थानेदार कृष्ण मुरारी ने कहा कि पुलिस वहां गयी थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अवैध खनन कराने वाले फरार हो चुके थे।

You may have missed