सीवान में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसी, महिला की मौत व चार लोग घायल

सीवान । सीवान में अनियंत्रित मिनी ट्रक घर में घुस गई। इसमें 50 साल की महिला कमला देवी की मौत हो गई। जबकि बेटा व पति समेत चार लोग घायल हो गए।

लोगों ने कहना है कि जब अनियंत्रित पार्सल ट्रक जब एक मकान को तोड़ते हुए घुसी तो इतना तेज आवाज हुई कि पास-पड़ोस के लोग घबरा गए।
उसके बाद सभी लोग दौड़े-दौड़े पहुचे तो देखा गया कि ट्रक घर को तोड़ते घुस गई है, जिसमें कमला देवी की मौत हो गई. हालांकि महिला का शव अभी उसी मलबे में दबी है,उसे निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन भी पहुंचा हुआ है।
लोगों ने बताया कि डाक पार्सल की मिनी ट्रक पटना की तरफ जा रही थी। उसी दौरान यह हादसा हुआ है। हालांकि इस हादसे में पार्सल ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे सीवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।