समस्तीपुर : सदर अस्पताल के उपाधीक्षक निलंबित, जानें क्यों की गई कार्रवाई

समस्तीपुर । समस्तीपुर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार सिंह को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। इस अवधि में स्वास्थ्य विभाग पटना में उनका मुख्यालय बनाया गया है।

सरकार का निलंबन का आदेश आने के बाद सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉ. गिरीश कुमार सिंह को उपाधीक्षक का प्रभार सौंपा है। सिविल सर्जन ने बताया कि सरकार के संयुक्त सचिव ने निलंबन की कार्रवाई की है।

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक हेमंत कुमार सिंह पर सोशल मीडिया पर कोरोना काल में आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है।

इस संबंध में बिहार सरकार के संयुक्त सचिव रामईश्वर की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है डॉ. हेमंत कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था।

कोरोना वायरस जनित रोगों की रोकथाम के लिए सरकार के कार्य को क्षीण करने का प्रयास था। यह कृत्य बिहार सरकार सेवक नियमावली के प्रतिकूल है। इस कार्रवाई के संबंध में सक्षम अधिकारी का अनुमोदन भी मिल गया है।

इधर, सिविल सर्जन डॉक्टर सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार के संयुक्त सचिव के आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जिसके कारण फिलहाल मेडिकल अफसर डॉ. गिरीश कुमार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक का प्रभार सौंप दिया गया है।

About Post Author

You may have missed