November 15, 2025

बिहार में डॉक्टरों ने बाबा रामदेव के खिलाफ काला बैज लगाकर किया प्रदर्शन, पूरे प्रदेश में चार घंटे बाधित रखी ओपीडी सेवा

पटना। बिहार में डॉक्टरों ने शुक्रवार को योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध जताया। साथ ही पूरे प्रदेश में पूरी तरह से ओपीडी सेवा चार घंटे तक बाधित रखी। सुबह 8:30 से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक ओपीडी सेवा को बंद रखा गया। इस दौरान आईएमए से जुड़े डॉ. अजय कुमार समेत अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों ने विरोध भी जताया।

आईएमए ने योग गुरु बाबा रामदेव की तरफ से एलोपैथी को लेकर दिए गए बयान और चिकित्सकों पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में आंदोलन शुरू किया है। आईएमए के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार के मुताबिक कोरोना, आईसीयू इमरजेंसी सेवाएं इससे प्रभावित नहीं होंगी।

प्रदेश के डॉक्टर ओपीडी में मरीज नहीं देखेंगे और साथ साथ काला बैज लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। डॉ. अजय कुमार और सचिव डॉ. सुनील कुमार ने दावा किया कि इसमें एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन और चिकित्सकों के अन्य संगठन भी शामिल होंगे। आईएमए का कहना है कि डॉक्टर के साथ मारपीट के कई मामलों में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कुछ नहीं हुआ।

बता दें कि बाबा रामदेव को के बयान को लेकर डॉक्टरों ने मोर्चा खोल रखा है। बाबा रामदेव के खिलाफ कई जगह शिकायत भी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा आईएमए ने प्रधानमंत्री से बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की भी मांग की है। शुक्रवार को ओपीडी सेवा बंद करने के फैसले के बाद डॉक्टरों को उम्मीद है कि सरकार बाबा रामदेव के खिलाफ सख्त होगी।

You may have missed