September 16, 2025

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने चिराग पासवान पर साधा निशाना, कहा- लोजपा में पैदा हुए हालात के खुद हैं जिम्मेदार

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी में उठापटक के बीच एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी में जो कुछ भी हुआ उसके लिए कहीं न कहीं जदयू के नेता जिम्मेदार हैं। इसको लेकर अब जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने भी चिराग पर निशाना साधा है। कुशवाहा ने कहा है कि लोजपा में आज जो भी हालात पैदा हुए हैं, उसके जिम्मेदार खुद चिराग पासवान हैं। चिराग के कारण झोपड़ी में आग लगी है।

वहीं, दूसरी ओर उमेश कुशवाहा ने पशुपति पारस की ओर से की गई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ पर उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लोग विकास पुरुष के रूप में देखते हैं। एक सवाल पर कि एनडीए गठबंधन में मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान हैं या पशुपति पारस, इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि यह लोजपा के अंदर की बात है।

You may have missed