August 19, 2025

‘तेरे जलवे सपना चौधरी कितना पिटवाएगी’ बेगूसराय में सपना चौधरी के प्रोग्राम में जमकर चली लाठियां,पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बेगूसराय।तेरे जलवे सपना चौधरी कितना पिटवाएगी यह कहते कहते भागना पड़ा मशहूर सिंगर डांसर सपना चौधरी के दीवानों को। मामला था बेगूसराय का जहां बड़ी संख्या में लोग अपने पसंदीदा सिंगर सपना चौधरी के प्रोग्राम को देखने गए थे। जहां भीड़ इतना ज्यादा हो गई की अफरा-तफरी मच गई ,नतीजा पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां। शो देखने पहुंचे बहुत सारे दीवानों को पुलिस की लाठियां खानी पड़ी। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस भी भीड़ को नियंत्रित कर सकी।
बताया जाता है कि बेगूसराय में देर रात आयोजित सपना चौधरी के कार्यक्रम में अचानक हंगामा हो गया। भगदड़ मच गई,स्थानीय लोगों के मुताबिक यह भगदड़ पुलिस की बरसाई हुई लाठियों के कारण मचा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे और कार्यक्रम देखते देखते भीड़ अनियंत्रित हो गई नतीजा पुलिस को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। इस कार्यक्रम का आयोजन बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल गांव में हुआ था।छठ महापर्व के अवसर पर समापन समारोह के रूप में मशहूर डांसर सिंगर सपना चौधरी के कार्यक्रम का भी आयोजन था। इस कार्यक्रम को देखने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों से लोगों का हुजूम पहुंचा था।कार्यक्रम के दौरान मंच एवं भीड़ के बीच बैरिकेडिंग की गई थी।मगर कार्यक्रम से उत्साहित लोगों ने बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया।जिस कारण भगदड़ मच गया बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया।

You may have missed