September 16, 2025

बांका मदरसा ब्लास्ट मामले में मांझी ने कहा-गरीब दलित जब आगे बढ़े तो नक्सली… इस पर भाजपा ने कही ये बात

पटना । पूर्व मुख्यमंत्री व हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को बांका मदरसा बम ब्लास्ट को लेकर भाजपा नेताओं को घेरा। इधर, भाजपा नेता ने भी मांझी पर निशाना साधा है। एनडीए का अंग रहते हुए दोनों दलों की ओर से एक-दूसरे पर वार करने से राजनीतिक गलियारे में हलचल है।

मांझी ने ट्वीट किया है कि गरीब दलित जब आगे बढ़े तो नक्सली, गरीब मुसलमान जब मदरसे में पढ़े तो आतंकी, भाई साहब ऐसी मानसिकता से बाहर निकलिए। यह राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने बांका में हुए बम विस्फोट की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है।

मालूम हो कि दो दिनों पहले मांझी ने बिना नाम लिए भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल पर हमला किया था और कहा कि दलित-अल्पसंख्यक एक हो रहे तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा? हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि समाज में अपनी भाषा से तनाव फैला रहे ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें।

इशारों में मांझी पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि कुछ ऐसे विशेषज्ञ हैं जो नक्सली और आतंकी की जात-धर्म खोज लिए हैं। हम तो अभी तक जान रहे थे कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता और नक्सली की कोई जात नहीं होती। आतंकी, आतंकी होता है और नक्सली, नक्सली। लेकिन कुछ ‘विशेषज्ञों’ ने तो इनका जात-धर्म सब खोज निकाला और देश की अखंडता बचाने के लिए इन दुर्दान्तों के अपराधों पर आंखें मूंदने की सलाह भी दे रहे हैं। सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखिए। जनता ने कश्मीर को भी देखा है और अभी बंगाल से नूरपुर तक का तमाशा भी देख रही है। आतंकी या नक्सली किसी के सगे नहीं होते। वे ‘भस्मासुर’ पालने वालों को भी नहीं छोड़ते। हिन्दुस्तान के मर्म को न समझने वाले पाकिस्तान का उदाहरण देख सकते हैं।

You may have missed