September 16, 2025

सुपौल में रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

सुपौल । सदर प्रखंड के सुखपुर गांव में रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक 28 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सुखपुर गांव के विकास कुमार महतो के रूप में हुई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास से जीतू कुमार ने 10 हजार रुपये कर्ज लिया था। जब विकास ने रुपये मांगे तो जीतू उसे जल्द देने की बात कहता था। रविवार की रात रुपये को लेकर दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया। जीतू ने दर्जनों युवकों के साथ मिलकर विकास पर हमला कर दिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुटी है।

You may have missed