November 15, 2025

बिहार में बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा, कहा-प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने के नाम पर ठगा जा रहा

पटना। बिहार में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार बेरोजगारी का मुख्य केंद्र है। यहां 78 प्रतिशत बेरोजगार ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट वाले हैं। बेरोजगारी पर नीतीश सरकार को घेरते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 16 वर्षों की एनडीए सरकार बेरोजगारी बढ़ाने के एक सूत्रीय कार्यक्रम पर ही काम कर रही है। एनडीए सरकार ने चुनाव के वक्त कहा था कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

सरकार ने 19 लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन अब उस पर कोई चर्चा नहीं की की जा रही है। एनडीए सरकार ने बिहार के युवाओं को ठगने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने कुछ पेपर कटिंग को ट्विटर पर शेयर करते हुए यह बाते कही।

You may have missed