December 5, 2025

BIHAR : पर्यटन विभाग के खाते में साइबर अपराधियों ने लगायी सेंध, 9.80 लाख की कर ली निकासी

पटना। साइबर अपराधियों का एक से बढ़कर एक कारनामा समय-समय पर सामने आते रहता है। अब जो नया कारनामा सामने आया है, उसे जानकर आप भी का भौंचक रह जाएंगे। इस बार शातिरों ने पर्यटन विभाग के खाते में ही सेंध लगा दी है। विभाग के खाते से 9.80 लाख रूपये की निकासी की है। रूपयों की निकासी शातिरों ने चेक क्लोन करके किया है। इस मामले में पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक लीना कुमारी ने एसकेपुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि पर्यटन विभाग का खाता बोरिंग रोड स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा की शाखा में है। अधिक राशि का चेक आने पर बैंक अपने कस्टमर को फोन करती है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि चेक को कैश करने से पहले बैंक की तरफ से पर्यटन विभाग से संबंधित एक व्यक्ति को फोन किया गया था। एसकेपुरी थाना प्रभारी सतीश सिंह का कहना है कि इस मामले में जरूरत पड़ने पर बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी।

You may have missed