January 30, 2026

खरना पूरा, व्रती का 36 घंटे का उपवास शुरू, मंगलवार को पहला अर्घ्य

पटना सिटी। लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन शाम व्रतियों ने खरना किया। सूर्यास्त के साथ ही व्रतियों ने गाय के दूध, गुड़, चावल का बना खीर और रोटी से छठी मइया को भोग लगाया गया। दीया जला, पान-फूल से भगवान भास्कर की आराधना की गई। पूजा के बाद व्रती ने प्रसाद ग्रहण कीं। फिर परिवार के लोग, पड़ोसी, इष्ट-मित्र आदि को टीका लगा प्रसाद दी। लोग एक-दूसरे के घर जा प्रसाद ग्रहण किए। इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू हो गया। व्रती पानी तक ग्रहण नहीं करतीं। मंगलवार को अपराह्न व्रती लोगों के साथ गीत गाते, दंडवत करते विभिन्न गंगा घाट, तालाब और छत पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी।

You may have missed