January 25, 2026

पप्पू यादव की रिहाई को लेकर जाप नेताओं ने बेड़ी-हथकड़ी पहन किया प्रदर्शन

पटना। मंगलवार को जन अधिकार पार्टी (लो) के द्वारा विद्यापति मार्ग में पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई को लेकर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति प्रताप सिंह के नेतृत्व में नेताओं ने बेड़ी-हथकड़ी पहन प्रदर्शन किया। आर्ट कॉलेज से तारामंडल तक बेड़ी पहन कर नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार हिटलर के रास्ते पर है। जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार एम्बुलेंस चोर राजीव प्रताप रूडी को बचा रहे हैं। कोरोना काल में पप्पू यादव ने कोरोना पीड़ित को आक्सीजन, दवाई और बेड मुहैया करा कर एक मिसाल पेश की है। पप्पू यादव की बढ़ती लोकप्रियता से बिहार सरकार डर गई और फर्जी मुकदमा दायर कर उन्हें जेल में डाली दी। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई की मांग जन आंदोलन में तब्दील हो चुका है। अब गांव-गांव से बिहार की जनता सड़कों पर उतर कर पप्पू यादव के रिहाई के लिए आंदोलन करेगी।

सभा को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू एवं जाप के युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन में पटना जिलाध्यक्ष सचितानन्द यादव, सुप्रिया खेमका, भानू जी, नीरज कमांडो, मोनू, नीतीश सहित कई नेताओं ने भाग लिया।

You may have missed