September 16, 2025

खगड़िया में ट्रक की टक्कर से ऑटो पलटा, बच्चे सहित दो की मौत व एक घायल

खगड़िया । जिले के पसराहा गांव में ऑटो पलटने से एक बच्चे व महिला की मौत हो गई। वहीं, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

पसराहा गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गया जिसके कारण बच्चे व महिला की मौत हो गई। हालांकि, एक अन्य बच्चा जख्मी हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, जिस ट्रक की टक्कर से यह हादसा हुआ, उस ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

You may have missed