November 16, 2025

बिहार में पटना सहित कई जिलों में हो रही बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, दी ये चेतावनी

पटना । बिहार में पटना समेत कई जिलों में सुबह से अच्छी बारिश हो रही है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में तेज बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी है। विभाग की ओर से प्रदेश से बाकी 15 जिलों में भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

मौसम विभाग ने पटना, भोजपुर, बक्सर, सीवान, गोपालगंज, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, जहानाबाद, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, शेखपुरा, गया, नवादा, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, लखीसराय और जमुई को लेकर अलर्ट किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में आने वाले दो से तीन घंटे में आकाशीय बिजली गिरने के साथ वज्रपात और बारिश होगी।

बारिश से दो दिनों में अधिकतम तापमान में कमी आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश से अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। 1 मई से 19 मई के बीच 101 प्रतिशत अधिक बारिश मानक के राज्य में हुई है। गरज के साथ काले बादल छाए हैं।

 

You may have missed