ईसापुर गोलीबारी मामले ने नया मोड़ : छेड़खानी के विरोध में मारपीट के दौरान चली गोली से घायल हुआ परवेज, एक गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के ईसापुर में शनिवार की रात्रि गोलीबारी में जख्मी युवक राजू मियां के बेटे मो. परवेज के मामले में नया मोड़ आ गया है। पहले परवेज ने बताया था कि उसे सुम्मा चाय वाले के बेटे मो. सद्दाम ने हत्या की नीयत से गोली मार दी है लेकिन पुलिसिया छानबीन में यह मामला फर्जी निकला। पुलिस के मुताबिक, परवेज ने मो. गोल्डन की बहन के साथ छेड़खानी की थी, जिसका विरोध करने पर परवेज अपने साथियों के साथ गोल्डन के घर आकर मारपीट और गाली गलौज कर रहा था। इसी दौरान परवेज के साथियों के तरफ से ही किसी ने फायरिंग कर दी, जो गोली परवेज के जांघ में लग गई। इस मामले में सद्दाम का कोई भूमिका सामने नहीं आया है। छानबीन जारी है। अगर सद्दाम की संलिप्तता सामने आती है तो उसे पकड़ा जाएगा। फिलहाल सद्दाम फरार चल रहा है।
वहीं परवेज ने जिस लड़की के साथ छेड़खानी की थी, उसका भाई मो. गोल्डन थाना आकर पूरी जानकारी दी। हालांकि इस मामले में घायल परवेज के बयान पर गोल्डन को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। पीएमसीएच में इलाजरत परवेज के जांघ में लगी गोली निकाल दी गयी है और वह अस्प्ताल से घर आ गया है। परवेज का कहना है कि गोडल्डन ने ही उसे गोली मारी है। वहीं गोल्डन का कहना है कि मारपीट के दौरान परवेज के लोगों द्वारा चलाई गोली से ही परवेज घायल हुआ है। थानाध्यक्ष आर रहमान ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है।


