November 16, 2025

नालंदा : चोरी-छिपे शादी रचाने जा रहे दूल्हे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

नालंदा। जिले के हरनौत थाना क्षेत्र एक दूल्‍हा जैसे ही बारात लेकर आगे बढ़ा अचानक से वहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दूल्‍हे को तत्‍काल गिरफ्तार कर हवालात पहंचा दिया। बाद में पता चला कि दूल्‍हा कोई और नहीं बल्कि बस्‍ती गांव के पूर्व मुखिया गौतम सिंह उर्फ फंटू सिंह हत्‍याकांड का फरार आरोपी अविनाश कुमार है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अविनाश चोरी-छिपे शादी रचाने जा रहा है। बहरहाल, पुलिस के हस्‍तक्षेप की वजह से दूल्‍हा अविनाश शादी रचाने की बजाए फिलहाल तो हवालात पहुंच गया।

मिली जानकारी के अनुसार अविनाश और उसके साथियों ने पिछले साल 10 जनवरी 2020 को पूर्व मुखिया फंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अविनाश तभी से फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि अविनाश चोरी-छिपे शादी करने जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर हरनौत के दैली गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया।

अविनाश की शादी जहानाबाद में तय थी। वर और वधू पक्ष ने शादी की तेयारियां पूरी कर ली थीं। अविनाश सिर पर सेहरा बांधकर जैसे ही बारात लेकर निकला, पुलिस ने लोहरा पुल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

You may have missed