November 18, 2025

लॉकडाउन का परवाह नहीं : फतुहा में खुली रही सभी तरह की दुकानें, चेहरे से गायब रहे मास्क, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

फतुहा। बिहार में कोरोना संक्रमण के चेन को ब्रेक करने के उद्देश्य से लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन महामारी से बेपरवाह कुछ लोग खुद आमंत्रण देने पर तुले हैं। सोमवार को पटना के नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह बाजार में भारी लापरवाही देखी गई। दुकानदार अपने हर तरह की दुकान खोल ग्राहकों को सामान देने में व्यस्त थे। किसी दुकानदार के पास लॉकडाउन का कोई परवाह नहीं था। न तो दुकानों में सेनेटाइजर थी और न हीं अधिकांश ग्राहकों के पास मास्क थी। दूसरी तरफ कच्ची दरगाह स्थित पीपा पुल पर ओवरटेक के कारण घंटों जाम लग गयी। जबकि कई तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक है। इसके बावजूद भी पीपा पुल पर सवारियों से लदे वाहनों का परिचालन बेरोकटोक जारी था। नतीजा यह हुआ कि वाहनों का पीपा पुल पर ओवरटेक होने लगी और देखते ही देखते पीपा पुल पर जाम लग गया। जब नदी थाना व पीपा पुल के दूसरे तरफ रुस्तमपुर की पुलिस पीपा पुल पर पहुंची तो जाम को तोड़वाया। नदी थाना के प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि कच्ची दरगाह स्थित बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की सूची बनायी गयी है। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

You may have missed