वैशाली में लॉकडाउन की उड़ाई धज्जियां, बारात में जमकर फायरिंग व लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर किया डांस
वैशाली । बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। इसका असर भी देखने को मिलने लगा है। प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है। इस बीच वैशाली जिले से एक बेहद डराने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ना तो सरकार की ओर से लगाए लॉकडाउन की फिक्र है और ना ही इस जानलेवा वायरस का डर।

समस्तीपुर के धमौन से राघोपुर के शिवनगर लंका टोला में आई बारात में जमकर फायरिंग हुई। इस दौरान बारात में शामिल लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर जमकर डांस किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में शामिल लोगों ने मास्क नहीं लगाया है। शादी में डांस कर रहे लोगों को देखकर ऐसा लगता है कि इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग क्या होती है, उसके बारे में पता भी नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

